To View Tests in English --> Use Translator (Hindi) then (English) available at Side(PC)/Bottom(Mobile)

UPPSC, UPSC, SSC CGL, 10+2, UPSSSC :: Indian Polity Online Test

                                    भारतीय संविधान : संसद भाग-II


Time Remaining:

Q.1) लोक सभा में किसी विधेयक पर आम बहस निम्न में से किस स्तर पर होती है -
A. विधेयक की प्रस्तुति के समय
B. द्वितीय वाचन में
C. प्रतिवेदन स्तर पर
D. तृतीय वाचन में


Q.2) लोक सभा के अध्यक्ष को हटाया जा सकता है -
A. सदन के दो तिहाई बहुमत से
B. राष्ट्रपति के आदेश से
C. लोक सभा के कुल सदस्यों के बहुमत द्वारा पारित प्रस्ताव से
D. संसद के सामान्य बहुमत से


Q.3) निम्न में से कौन लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष थे -
A. जी.बी. पन्त
B. के. एम. मुंशी
C. आचार्य कृपलानी
D. जी.वी. मावलंकर


Q.4) लोक सभा के अध्यक्ष के विषय में निम्न कथनों पर विचार करिए - 
1. वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करता है 
2. यह आवश्यक नहीं कि वह अपने निर्वाचन के समय वह सदन का सदस्य हो, परन्तु उसे अपने निर्वाचन के बाद 6 माह के भीतर सदन का सदस्य होना पड़ेगा 
3. यदि वह त्यागपत्र देना चाहे, तो उसे अपना त्यागपत्र उपाध्यक्ष को संबोधित करना होगा 

निम्न् में से सही कथन चुने -
A. 1, 2 और 3
B. केवल 1 और 2
C. केवल 3
D. इनमे से कोई नहीं


Q.5) लोक सभा अध्यक्ष(स्पीकर) अपने कास्टिंग वोट का प्रयोग केवल करते हैं -
A. वर्तमान सरकार को बचाने हेतु
B. संविधान में संशोधन के मामले में
C. आपातकाल के मामले में
D. जब वोट बराबर-बराबर होने के नाते 'टाई(Tie)' हो


Q.6) निम्न कथनों पर विचार करिए - 
1. संघ राज्य क्षेत्रों का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व नहीं होता 
2. भारत के संविधान के अनुसार, संसद में केवल लोक सभा और राज्य सभा होती है 
3. निर्वाचन झगड़ों का निर्णय करना मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अधिकार क्षेत्र में है 

सत्य कथन चुनिए -
A. केवल 1
B. 2 और 3
C. 1 और 3
D. इनमे से कोई नहीं


Q.7) हमारे संविधान के अनुसार, राज्य सभा को भंग करने का अधिकार किस प्राप्त है -
A. राष्ट्रपति
B. सुप्रीम कोर्ट
C. प्रधानमंत्री
D. इनमे से कोई नहीं


Q.8) राज्य सभा के सदस्य चुने जाते हैं -
A. राज्य सभा की विधान सभाओं द्वारा
B. राज्य सभा की विधान परिषदों द्वारा
C. राज्य की विधान सभा, विधान परिषदों द्वारा
D. नगरपालिका के सदस्यों एवं ग्राम पंचायतों के सदस्यों द्वारा


Q.9) राष्ट्रपति द्वारा स्थायी सदन में कितने व्यक्ति मनोनीत किये जाते है -
A. 10
B. 2
C. 12
D. 15


Q.10) निम्न में से कौन सा अनुच्छेद भारतीय संसद को राज्य सूची के विषय के सम्बन्ध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान करता है
A. अनुच्छेद 115
B. अनुच्छेद 116
C. अनुच्छेद 226
D. अनुच्छेद 249






For updates Please Like our Page :

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »