संसद(Parliament) भाग-I
Q.1) संसद के दो सदनों के बीच अधिकाधिक अंतराल होना चाहिए -
A. चार महीने का
B. जो समय राष्ट्रपति तय करे
C. एक वर्ष का
D. छः महीने का
Answer: Option Answer - छः महीने का (उत्तर व्याख्या : अनुच्छेद 85(1) के अनुसार संसद के प्रत्येक सदन के एक सत्र की अंतिम बैठक और आगामी सत्र की प्रथम बैठक के बीच 6 माह से अधिक का अंतर नहीं होगा, इस प्रकार एक वर्ष में कम से कम 2 बार बैठक होना अनिवार्य है )
Q.2) संसद राज्य सूची के विषय के सम्बन्ध में कानून बना सकती है -
A. राष्ट्रपति की इच्छा से
B. यदि राज्य सभा ऐसा संकल्प पारित करती है
C. किसी भी परिस्थिति में
D. समबन्धित राज्य के विधान मंडल से पूछकर
A. राष्ट्रपति की इच्छा से
B. यदि राज्य सभा ऐसा संकल्प पारित करती है
C. किसी भी परिस्थिति में
D. समबन्धित राज्य के विधान मंडल से पूछकर
Answer: Option Answer - यदि राज्य सभा ऐसा संकल्प पारित करती है (उत्तर व्याख्या : संविधान के अनुच्छेद 249 के तहत यदि राज्य सभा में उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से ऐसा प्रस्ताव पारित करे )
Q.3) संसद(केंद्र में) अथवा विधान सभा(राज्य में)के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जा सकती है, जब वह बिना सदन को सूचित किये अनुपस्थित रहता है-
A. 120 दिन तक
B. 90 दिन तक
C. 60 दिन तक
D. 150 दिन तक
A. 120 दिन तक
B. 90 दिन तक
C. 60 दिन तक
D. 150 दिन तक
Answer: Option Answer - 60 दिन तक (उत्तर व्याख्या : अनुच्छेद 101(4) और विधान सभा के लिए अनुच्छेद 190(4) के अनुसार, तथा इस 60 दिन की उक्त अवधी की गणना करने में किसी ऐसी अवधी को हिसाब में नहीं लिया जायगा जिसके दौरान सदन सत्रावसित या निरंतर 4 दिन से अधिक दिनों के लिए स्थगित रहता है )
Q.4) सर्वप्रथम एक सांसद/विधायक को इस आधार पर सदस्यता से अयोग्य घोषित किआ गया था कि वह सदन की अनुमति के बिना उसकी 60 लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहा -
A. पंजाब विधान सभा का
B. राज्य सभा का
C. लोक सभा का
D. राजस्थान विधान सभा का
A. पंजाब विधान सभा का
B. राज्य सभा का
C. लोक सभा का
D. राजस्थान विधान सभा का
Answer: Option Answer - राज्य सभा का (उत्तर व्याख्या : नवम्बर, 2000 मे पंजाब से निर्दलिये राज्य सभा सांसद 'बरजिंदर सिंह हमदर्द' अयोग्य घोषित हुए थे )
Q.5) भारत के संविधान में निम्न में से क्या कथित है -
1. राष्ट्रपति संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होगा
2. संसद, राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए -
A. 1 और 2 मे से कोई भी नहीं
B. केवल 1
C. केवल 2
D. 1 और 2 दोनों सही हैं
A. 1 और 2 मे से कोई भी नहीं
B. केवल 1
C. केवल 2
D. 1 और 2 दोनों सही हैं
Answer: Option Answer - 1 और 2 दोनों सही हैं (उत्तर व्याख्या : अनुच्छेद 59(1) के अनुसार राष्ट्रपति संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होगा और अनुच्छेद 79 के अनुसार संसद, राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी )
Q.6) भारतीय संसद में निम्न में से कौन शामिल है -
A. राज्य सभा और लोक सभा
B. लोक सभा, राज्य सभा और प्रधान मंत्री
C. लोक सभा अध्यक्ष और लोक सभा
D. राष्ट्रपति एवं दोनों सदन
A. राज्य सभा और लोक सभा
B. लोक सभा, राज्य सभा और प्रधान मंत्री
C. लोक सभा अध्यक्ष और लोक सभा
D. राष्ट्रपति एवं दोनों सदन
Answer: Option Answer - राष्ट्रपति एवं दोनों सदन (उत्तर व्याख्या : अनुच्छेद 59(1) के तहत )
Q.7) किसी मंत्री के विरुद्ध विशेषाधिकार प्रस्ताव उठाया जा सकता है जब वह -
A. सरकार में विश्वास खो देता है
B. किसी मामले के तथ्यों को रोकता है अथवा तथ्यों का बिगड़ा हुवा वर्णन देता है
C. लम्बे समय तक स्वयं को अनुपस्थित रखता है
D. मंत्री-मंडल के सामूहिक उत्तरदायित्व से बचता है
A. सरकार में विश्वास खो देता है
B. किसी मामले के तथ्यों को रोकता है अथवा तथ्यों का बिगड़ा हुवा वर्णन देता है
C. लम्बे समय तक स्वयं को अनुपस्थित रखता है
D. मंत्री-मंडल के सामूहिक उत्तरदायित्व से बचता है
Answer: Option Answer - किसी मामले के तथ्यों को रोकता है अथवा तथ्यों का बिगड़ा हुवा वर्णन देता है
Q.8) भारत में संसद की 'लोक लेखा समिति' के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है -
A. लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
B. भारत के राष्ट्रपति द्वारा
C. भारत के प्रधान मंत्री द्वारा
D. राज्य सभा के अध्यक्ष द्वारा
A. लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
B. भारत के राष्ट्रपति द्वारा
C. भारत के प्रधान मंत्री द्वारा
D. राज्य सभा के अध्यक्ष द्वारा
Answer: Option Answer - लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा (उत्तर व्याख्या : संसद की लोक लेखा समिति में कुल 22 सदस्य होते हैं, जिसमे से 15 लोक सभा से और 7 सदस्य राज्य सभा से होते हैं )
Q.9) अंतरराष्ट्रीय संधियों को भारत के किसी भाग या सम्पूर्ण भारत में लागू करने के लिए संसद कोई भी कानून बना सकती है -
A. सभी राज्यों की सहमती से
B. बहुसंख्या राज्यों की सहमति से
C. सम्बंधित राज्य की सहमति से
D. बिना किसी राज्य की सहमति से
A. सभी राज्यों की सहमती से
B. बहुसंख्या राज्यों की सहमति से
C. सम्बंधित राज्य की सहमति से
D. बिना किसी राज्य की सहमति से
Answer: Option Answer - बिना किसी राज्य की सहमति से (उत्तर व्याख्या : अनुच्छेद 253 के तहत )
Q.10) 'शून्य काल' संसदिय व्यवस्था को किस देश की देन है -
A. ब्रिटेन की
B. भारत की
C. अमेरिका की
D. फ्रांस की
A. ब्रिटेन की
B. भारत की
C. अमेरिका की
D. फ्रांस की
Answer: Option Answer - भारत की (उत्तर व्याख्या : 'शून्य काल' अर्थात Zero Hour विशिष्ट भारतीय संसदिय व्यवहार है, प्रश्न काल और सभा पटल पर पत्र रखे जाने के तत्काल पश्चात तथा किसी सूचीबद्ध कार्य को सभा द्वारा शुरू करने के पहले का नाम 'शून्य काल' है,इसका समय दोपहर के 12 बजे से 1 बजे/1PM तक 1 घंटे का होता है )