सर्वोच्च न्यायालय(Supreme Court)
Q.1) भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्वीकृत क्षमता(Sanction Strength) कितनी है -
A. 24
B. 31
C. 26
D. 30
A. 24
B. 31
C. 26
D. 30
Answer: Option Answer - 31(उत्तर व्याख्या : अनुच्छेद 124 में न्यायाधीशों की संख्या के बारे में बताया गया है, 2008 के अधिनियम के तहत मुख्य न्यायाधीश सहित सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या 31 रखने का प्रावधान किया गया है)
Q.2) भारत के सर्वोच्च न्यायलय की स्थापना हुई है -
A. 1950 में संसद के एक अधिनियम द्वारा
B. भारतीय स्वाधीनता अधिनियम, 1947 के अधीन
C. भारतीय सरकार के अधिनियम, 1953 के अधीन
D. भारतीय संविधान के द्वारा
A. 1950 में संसद के एक अधिनियम द्वारा
B. भारतीय स्वाधीनता अधिनियम, 1947 के अधीन
C. भारतीय सरकार के अधिनियम, 1953 के अधीन
D. भारतीय संविधान के द्वारा
Answer: Option Answer - भारतीय संविधान के द्वारा (उत्तर व्याख्या : भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना अनुच्छेद 124 में दी गई है साथ में जजों की संख्या भी इसी अनुच्छेद में बताई गई है )
Q.3) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या की वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है -
A. संसद
B. प्रधानमन्त्री
C. राष्ट्रपति
D. विधि मंत्रालय
A. संसद
B. प्रधानमन्त्री
C. राष्ट्रपति
D. विधि मंत्रालय
Answer: Option Answer - संसद (उत्तर व्याख्या : अनुच्छेद 124(1) के तहत )
Q.4) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रकार से हटाए जा सकते हैं -
A. मुख्य न्यायाधीश के इच्छानुसार
B. राष्ट्रपति द्वारा
C. राष्ट्रपति द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश पर
D. राष्ट्रपति द्वारा संसद की सिफ़ारिश पर
A. मुख्य न्यायाधीश के इच्छानुसार
B. राष्ट्रपति द्वारा
C. राष्ट्रपति द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश पर
D. राष्ट्रपति द्वारा संसद की सिफ़ारिश पर
Answer: Option Answer - राष्ट्रपति द्वारा संसद की सिफ़ारिश पर (उत्तर व्याख्या : अनुच्छेद 124(4) और 124(5) के तहत समावेदन/महाभियोग पारित होने के बाद )
Q.5) सर्वोच्च न्यायालय में सेवानिवृत्त की आयु है -
A. 62 वर्ष
B. 63 वर्ष
C. 64 वर्ष
D. 65 वर्ष
A. 62 वर्ष
B. 63 वर्ष
C. 64 वर्ष
D. 65 वर्ष
Answer: Option Answer - 65 वर्ष (उत्तर व्याख्या : सुप्रीम कोर्ट में जजों के लिए सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष जबकि हाई कोर्ट में 62 वर्ष है )
Q.6) भारतीय संविधान में तदर्थ(Adhoc) न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान है -
A. जनपद तथा सत्र न्यायालय में
B. सर्वोच्च न्यायालय में
C. उच्च न्यायालय में
D. उपरोक्त सभी में
A. जनपद तथा सत्र न्यायालय में
B. सर्वोच्च न्यायालय में
C. उच्च न्यायालय में
D. उपरोक्त सभी में
Answer: Option Answer - सर्वोच्च न्यायालय में
Q.7) संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत न्यायालयों द्वारा संसद की कार्यवाहियों की जाँच करना प्रतिबंधित किया गया है-
A. अनुच्छेद 127
B. अनुच्छेद 126
C. अनुच्छेद 122
D. अनुच्छेद 139
A. अनुच्छेद 127
B. अनुच्छेद 126
C. अनुच्छेद 122
D. अनुच्छेद 139
Answer: Option Answer - अनुच्छेद 122 में
Q.8) न्यायिक पुनर्विलोकन में न्यायालय को निम्नलिखित अधिकार हैं -
A. निचले न्यायालयों के आदेशों का पुनर्विलोकन
B. यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो तो उसे असंवैधानिक घोषित करना
C. निचले न्यायालयों के निर्णय के विरुद्ध अपील सुनना
D. इनमे से कोई नहीं
A. निचले न्यायालयों के आदेशों का पुनर्विलोकन
B. यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो तो उसे असंवैधानिक घोषित करना
C. निचले न्यायालयों के निर्णय के विरुद्ध अपील सुनना
D. इनमे से कोई नहीं
Answer: Option Answer - यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो तो उसे असंवैधानिक घोषित करना
Q.9) निम्न में से किस वाद में सुप्रीम कोर्ट ने 'संविधान के मूल ढांचे' का सिद्धान्त प्रतिपादित किया था -
A. गोलकनाथ केस
B. ए.के. गोपालन केस
C. केशवानन्द भारती केस
D. मेनका गांधी केस
A. गोलकनाथ केस
B. ए.के. गोपालन केस
C. केशवानन्द भारती केस
D. मेनका गांधी केस
Answer: Option Answer - केशवानन्द भारती केस (उत्तर व्याख्या : केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य मामले (1973) में सबसे ज्यादा जजों की बेंच(13) थी )
Q.10) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करता है -
A. 74
B. 16
C. 32
D. 56
A. 74
B. 16
C. 32
D. 56
Answer: Option Answer - 32(अनुच्छेद 32 है - संवैधानिक उपचारों का अधिकार )
Follow @mishrajigpo