To View Tests in English --> Use Translator (Hindi) then (English) available at Side(PC)/Bottom(Mobile)

CIVIL, UPSC, UPPSC, Other Pcs's :Ecosystem & Ecology Online Test


Welcome to Online Tests
Welcome to Online Tests
Time Remaining:


Q1). भारत में वन्य जीव संरक्क्षण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था -




Answer: B


Description: वन्य अर्थात जंगली जीवों की सुरक्षा के लिहाज से भारत में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम(वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट) वर्ष 1972 में भारतीय संसद द्वारा पारित किया गया था


Q2). भारतीय वन (फारेस्ट) संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था -




Answer: D


Description: भारतीय वन (फारेस्ट) संरक्षण अधिनियम 1980 में पारित किया गया था जबकि वन्य जीव संरक्षण एक्ट 1972 ई. में


Q3). पारितंत्र में खाद्य श्रृंखला(Food Chain) के सन्दर्भ में, निम्न में से किस प्रकार का/के जीव अपघटक(Decomposers) कहलाते हैं -
1. कवक 2. विषाणु 3. जीवाणु
सही कूट का चयन करिए :-




Answer: C


Description: कवक (फंगस) और जीवाणु (बक्टेरिया) Decomposers कहलाते हैं


Q4). निम्न में से कौन सा एक आहार श्रृंखला का सही क्रम है -




Answer: B


Description: एक साधारण मरीन फ़ूड चैन/समुद्री आहार श्रृंखला का सही क्रम है - डायटम (स्वपोषी)- क्रस्तेशियाई(शाकाहारी उपभोक्ता) - हेरिंग (मांसाहारी उपभोक्ता)


Q5). समुद्री वातावरण (marine environment) में मुख्य प्राथमिक उत्पादक(प्राइमरी प्रोडूसर) होते हैं -




Answer: B


Description: समुद्री खाद्य श्रृंखला में phytoplanktons मुख्य प्राथमिक उत्पादक होते हैं यह पृथ्वी पर पेड़ों की भाँती ही प्रकाश संशलेषण की क्रिया द्वारा ऊर्जा प्राप्त करते हैं


Q6). एक पारिस्थितिक तंत्र(इकोसिस्टम) में प्राथमिक उपभोक्ता की पहचान करिए -
1. चींटी 2. हिरन 3. लोमड़ी 4. बाघ ;
सही कूट का चयन करे -




Answer: C


Description: इस इकोसिस्टम में केवल हिरण ही शाकाहारी प्राणी है जबकि चींटी decomposer/अपघटक की श्रेणी में आती हैं वहीँ बाघ मांसाहारी है जबकि लोमड़ी सर्वाहरी है


Q7). निम्न में से कौन सा वृक्ष पारिस्थितिकी मित्र नहीं है -




Answer: A


Description: यूकेलिप्टस को पर्यावरणीय संकट का पेड़ माना जाता है क्यूंकि इसकी जल-ग्रहण शक्ति अत्यधिक होती है जिससे यह जिस स्थान पर लगाये जाते हैं वहां की मिटटी का जल-स्तर काफी नीचे चला जाता है


Q8). दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रमण क्षेत्र(ट्रांजीशन जोन) कहलाता है -




Answer: C


Description:


Q9). स्वच्छ जल समुदाय में 'लेन्टिक आवास' का उदहारण है -




Answer: C


Description: स्थिर जल के आवास को लेन्टिक आवास कहते हैं जबकि लोटिक आवास बहते जल के आवास को कहते हैं इस प्रकार विकल्प C सही है


Q10). जीवभार(बायोमास) का पिरामिड, किस इकोसिस्टम में उलट/उल्टा हो जाता है -




Answer: D


Description: स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र में जीवभार का पिरामिड सीधा होता है जबकि जलीय पारिस्थितिकी तंत्र में यह उलट जाता है




Score:


Share this

Related Posts

Previous
Next Post »