CIVIL, UPSC, UPPSC, Other Pcs's : GS(Polity)Online Test Electronic Study 9:12 PM General Studies Indian Polity Electronic Study Welcome to Online Tests Welcome to Online Tests Time Remaining: Q1). भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग का प्रावधान है- A. अनुच्छेद 16 B. अनुच्छेद 338 C. अनुच्छेद 338 A D. अनुच्छेद 341 Answer: C Description: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 338 A में अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग का प्रावधान है जबकि अनुच्छेद 338में अनुसूचित जातियों के लिए Q2). निम्न में से किसमें किसी भी जाति के लिए आरक्षण नहीं है - A. राज्य सभा B. राज्य विधान परिषद् C. जम्मू और कश्मीर विधान मंडल D. उपर्युक्त सभी Answer: D Description: जातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान केवल लोक सभा(अनुच्छेद 330) और राज्य की विधान सभाओं(अनुच्छेद 332) में किये गएँ हैं Q3). अनुसूचित जनजाति का दर्जा - A. धर्मनिष्ठा से तटस्थ है B. हिन्दुओं तक सीमित है C. हिन्दू और ईसाईयों तक सीमित है D. हिन्दू व मुसलमानों तक सीमित है Answer: A Description: अनुसूचित जनजाति आदेश, 1950 के तहत अनुसूचित जनजाति का दर्जा धर्मनिष्ठा से स्वतंत्र है व इसमें किसी भी धर्म को मानने वाली जनजाति को शामिल किया जा सकता है Q4). अल्पसंख्यक आयोग है एक - A. संवैधानिक(Constitutional) संस्था B. सांविधिक (Statutory)संस्था C. पृथक संस्था D. इनमे से कोई नहीं Answer: B Description: अल्पसंख्यक आयोग एक सांविधिक (Statutory)संस्था है क्योंकि इसका गठन संसद द्वारा पारित राष्ट्रपति अल्पसंख्यक आयोग एक्ट, 1992 के द्वारा किया गया है Q5). भारत के संविधान में लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों(ST) के लिए किस अनुच्छेद में व्यवस्था की गई है - A. अनुच्छेद 331 B. अनुच्छेद 338 C. अनुच्छेद 330 D. अनुच्छेद 333 Answer: C Description: लोक सभा में SC और ST के लिल्ये आरक्षण की व्यवस्था अनुच्छेद 330 में जबकि राज्य की विधान सभाओं में अनुच्छेद 332 के तहत की गई है Score: See More at: Current Affairs Test Author : Electronic Study Share this Related Posts