To View Tests in English --> Use Translator (Hindi) then (English) available at Side(PC)/Bottom(Mobile)

UP TET Special, UPPSC, UPSC, SSC CGL,SSC 10+2 : Biology Online Test

                                                 जीव विज्ञान : ऑनलाइन टेस्ट


Time Remaining:

Q.1) 'सिलिकोसिस' एक है -
A. गुर्दा सम्बन्धी बीमारी
B. फेफड़े सम्बन्धी बीमारी
C. यकृत सम्बन्धी बीमारी
D. अव्यवस्थित तंत्रिका


Q.2) कौन सा हारमोन 'लड़ो या उड़ो(Fight or Flight)' हार्मोन कहलाता है -
A. इन्सुलिन
B. एड्रीनेलिन
C. एपीनेफ्रीन
D. b,c दोनों


Q.3) तृतीयक प्रतिजन DPT बच्चों को दी जाती है, बचाव के लिए -
A. रोहिणी, पोलियो, चेचक से
B. पोलियो. रोहिणी और टिटनस से
C. चेचक, कुक्कुर-खांसी और टिटनस से
D. रोहिणी, कुक्कुर-खांसी और टिटनस से


Q.4) ट्यूमर संसूचित करने में प्रयुक्त रेडियो समस्थानिक है -
A. As-74
B. Co-60
C. Na-24
D. C-14


Q.5) वृक्क(kidney) से मूत्र(urine) की मात्रा का निस्तारण नियंत्रित होता है हार्मोन -
A. FSH द्वारा
B. TSH द्वारा
C. ADH द्वारा
D. ACTH द्वारा


Q.6) एड्स का कारण है-
A. बैक्टेरिया(जीवाणु)
B. फफूंदी
C. वायरस(विषाणु)
D. अमीबा


Q.7) शरीर में लोहे की कमी से कौन सी बिमारी हो जाती है -
A. रक्तक्षीणता
B. रिकेट्स
C. अधिररक्तस्त्राव
D. स्कर्वी


Q.8) हाल ही में वैज्ञानिकों ने उस प्रोटीन की खोज कर ली है जो मस्तिष्क के खतरनाक लोग एल्जायमर को उत्पन्न करता है - वह प्रोटीन है -
A. एमीलायड मोनोप्रोटीन
B. एमीलायड मल्टीप्रोटीन
C. एमीलायड लेप्टिक प्रोटीन
D. एमीलायड प्रीकर्सर प्रोटीन


Q.9) यदि आँख का लेंस अपारदर्शी(Opaque) हो जाए, तो आँख का रोग कहा जाता है -
A. दृष्टि वैषम्य
B. ग्लूकोमा
C. मोतियाबिंद
D. निकट द्रष्टि


Q.10) इबोला वायरस का नाम लिया गया है -
A. एक शहर के नाम से
B. एक नदी के नाम से
C. एक प्रान्त के नाम से
D. एक पर्वत के नाम से







For updates Please Like our Page :

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »