सर्वोच्च न्यायालय : भाग-II
Q.1) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाति है, राष्ट्रपति के द्वारा -
A. राज्य सभा द्वारा अनुमोदित किये जाने पर
B. लोक सभा की सलाह पर
C. प्रधानमंत्री की सलाह पर
D. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के साथ
A. राज्य सभा द्वारा अनुमोदित किये जाने पर
B. लोक सभा की सलाह पर
C. प्रधानमंत्री की सलाह पर
D. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के साथ
Answer: Option Answer - सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के साथ (उत्तर व्याख्या :सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाति है, राष्ट्रपति के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के साथ मिलकर की जाती है, यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124(2) के तहत कही गई है तथा 1988 में मुख्य न्यायाधीश की सलाह को बताते हुए इसके साथ सर्वोच्च न्यायालय के 4 अन्य वरिष्ठतम जजों का परामर्श(लिखित) आवश्यक होने का निर्णय दिया गया ))
Q.2) निम्न कथनों पर विचार कीजिए और एक बताइए जो इनमे से सही है -
A. सर्वोच्च न्यायालय केवल मूल क्षेत्राधिकार रखता है
B. सर्वोच्च न्यायालय केवल मूल एवं अपीलीय क्षेत्राधिकार रखता है
C. यह केवल परामर्श सम्बन्धी व अपीलीय मामले रखता है
D. सर्वोच्च न्यायालय मूल, अपीलीय और परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार रखता है
A. सर्वोच्च न्यायालय केवल मूल क्षेत्राधिकार रखता है
B. सर्वोच्च न्यायालय केवल मूल एवं अपीलीय क्षेत्राधिकार रखता है
C. यह केवल परामर्श सम्बन्धी व अपीलीय मामले रखता है
D. सर्वोच्च न्यायालय मूल, अपीलीय और परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार रखता है
Answer: Option Answer - सर्वोच्च न्यायालय मूल, अपीलीय और परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार रखता है (उत्तर व्याख्या : अनुच्छेद 131 के तहत मूल, 132-136 अनुच्छेद के तहत अपीलीय और अनुच्छेद 143 के तहत परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार रखता है )
Q.3) संविधान का कौन सा अनुच्छेद सुप्रीम कोर्ट को उसके द्वारा दिए गए निर्णय अथवा आदेश के पुनर्विलोकन हेतु अधिकृत करता है -
A. अनुच्छेद 139
B. अनुच्छेद 130
C. अनुच्छेद 137
D. अनुच्छेद 138
A. अनुच्छेद 139
B. अनुच्छेद 130
C. अनुच्छेद 137
D. अनुच्छेद 138
Answer: Option Answer - अनुच्छेद 137 के तहत
Q.4) TDSAT के निर्णयों को चुनौती दी जा सकती है -
A. ट्राई, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट
B. हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट
C. ट्राई, सुप्रीम कोर्ट
D. केवल सुप्रीम कोर्ट में
A. ट्राई, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट
B. हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट
C. ट्राई, सुप्रीम कोर्ट
D. केवल सुप्रीम कोर्ट में
Answer: Option Answer - केवल सुप्रीम कोर्ट में (उत्तर व्याख्या : TDSAT - Telecom Disputes Settlement And Apelette Tribunal )
Q.5) लोकहित वाद(मुक़दमे) की संकल्पना का उद्गम देश है -
A. ऑस्ट्रेलिया
B. USA
C. भारत
D. यू.के.
A. ऑस्ट्रेलिया
B. USA
C. भारत
D. यू.के.
Answer: Option Answer - USA (उत्तर व्याख्या : भारत में लोकहित वाद(PIL) की शुरुवात का श्रेय न्यायमूर्ति PN भगवती और न्यायमूर्ति अय्यर को जाता है-1973 )
Q.6) देश के किसी भी न्यायालय में चल रहे वाद को अन्यत्र भेजने का अधिकार किसके पास है -
A. राष्ट्रपति
B. सर्वोच्च न्यायालय
C. उच्च न्यायालय
D. इनमे से कोई नहीं
A. राष्ट्रपति
B. सर्वोच्च न्यायालय
C. उच्च न्यायालय
D. इनमे से कोई नहीं
Answer: Option Answer - सर्वोच्च न्यायालय (उत्तर व्याख्या : अनुच्छेद 139क के तहत )
Q.7) भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक 'अभिलेख न्यायालय' है, का आशय है -
A. इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है
B. इसके सभी निर्णयों का सक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्न-चिन्ह नहीं लगाया जा सकता है
C. इसे अपनी अवमानना करने वालों को दण्डित करने की शक्ति है
D. इसके निर्णयों की विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती है
A. इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है
B. इसके सभी निर्णयों का सक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्न-चिन्ह नहीं लगाया जा सकता है
C. इसे अपनी अवमानना करने वालों को दण्डित करने की शक्ति है
D. इसके निर्णयों की विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती है
Answer: Option Answer - इसके सभी निर्णयों का सक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्न-चिन्ह नहीं लगाया जा सकता है (उत्तर व्याख्या : अनुच्छेद 129 उच्चतम न्यायालय को अभिलेख न्यायालय घोषित करता है )
Q.8) निम्न में से कौन से मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता में आते हैं -
A. मूल अधिकारों का प्रवर्तन
B. केंद्र एवं राज्यों के बीच विवाद
C. राज्यों के परस्पर विवाद
D. संविधान के उल्लंघन से संरक्षण
A. मूल अधिकारों का प्रवर्तन
B. केंद्र एवं राज्यों के बीच विवाद
C. राज्यों के परस्पर विवाद
D. संविधान के उल्लंघन से संरक्षण
Answer: Option Answer - मूल अधिकारों का प्रवर्तन (उत्तर व्याख्या : उच्चतम न्यायालय अनुच्छेद 32(संवैधानिक उपचारों का अधिकार) और उच्च न्यायालय अनुच्छेद 226 के तहत मौलिक अधिकारों की बहाली हेतु 'बंदी प्रत्यक्षीकरण', 'परमादेश', 'प्रतिषेध', 'उत्प्रेषण', और अधिकार प्रेक्षा सम्बन्धी rit/याचिका निकल सकते हैं )
Q.9) सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम से कम कितने वर्ष तक उच्च न्यायालय का अधिवक्ता होना चाहिए -
A. 20
B. 8
C. 10
D. 22
A. 20
B. 8
C. 10
D. 22
Answer: Option Answer - 10 (उत्तर व्याख्या : अनुच्छेद 124(3) के तहत )
Q.10) भारतीय संविधान का संरक्षक कौन है -
A. राष्ट्रपति
B. मंत्री परिषद्
C. संसद
D. सर्वोच्च न्यायालय
A. राष्ट्रपति
B. मंत्री परिषद्
C. संसद
D. सर्वोच्च न्यायालय
Answer: Option Answer - सर्वोच्च न्यायालय (उत्तर व्याख्या : संविधान की अंतिम व्याख्या करने का अधिकार सर्वोच्च न्यायालय को ही है )
Follow @mishrajigpo
Mishra Info Channel