To View Tests in English --> Use Translator (Hindi) then (English) available at Side(PC)/Bottom(Mobile)

IAS, PCS, UP LOWER PCS, MPPCS, SSC, TET Online Test : सर्वोच्च न्यायालय : भाग-II

                                            सर्वोच्च न्यायालय : भाग-II


Q.1) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाति है, राष्ट्रपति के द्वारा -
A. राज्य सभा द्वारा अनुमोदित किये जाने पर
B. लोक सभा की सलाह पर
C. प्रधानमंत्री की सलाह पर
D. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के साथ


Q.2) निम्न कथनों पर विचार कीजिए और एक बताइए जो इनमे से सही है -
A. सर्वोच्च न्यायालय केवल मूल क्षेत्राधिकार रखता है
B. सर्वोच्च न्यायालय केवल मूल एवं अपीलीय क्षेत्राधिकार रखता है
C. यह केवल परामर्श सम्बन्धी व अपीलीय मामले रखता है
D. सर्वोच्च न्यायालय मूल, अपीलीय और परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार रखता है


Q.3) संविधान का कौन सा अनुच्छेद सुप्रीम कोर्ट को उसके द्वारा दिए गए निर्णय अथवा आदेश के पुनर्विलोकन हेतु अधिकृत करता है -
A. अनुच्छेद 139
B. अनुच्छेद 130
C. अनुच्छेद 137
D. अनुच्छेद 138


Q.4) TDSAT के निर्णयों को चुनौती दी जा सकती है -
A. ट्राई, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट
B. हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट
C. ट्राई, सुप्रीम कोर्ट
D. केवल सुप्रीम कोर्ट में


Q.5) लोकहित वाद(मुक़दमे) की संकल्पना का उद्गम देश है -
A. ऑस्ट्रेलिया
B. USA
C. भारत
D. यू.के.


Q.6) देश के किसी भी न्यायालय में चल रहे वाद को अन्यत्र भेजने का अधिकार किसके पास है -
A. राष्ट्रपति
B. सर्वोच्च न्यायालय
C. उच्च न्यायालय
D. इनमे से कोई नहीं


Q.7) भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक 'अभिलेख न्यायालय' है, का आशय है -
A. इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है
B. इसके सभी निर्णयों का सक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्न-चिन्ह नहीं लगाया जा सकता है
C. इसे अपनी अवमानना करने वालों को दण्डित करने की शक्ति है
D. इसके निर्णयों की विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती है


Q.8) निम्न में से कौन से मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता में आते हैं -
A. मूल अधिकारों का प्रवर्तन
B. केंद्र एवं राज्यों के बीच विवाद
C. राज्यों के परस्पर विवाद
D. संविधान के उल्लंघन से संरक्षण


Q.9) सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम से कम कितने वर्ष तक उच्च न्यायालय का अधिवक्ता होना चाहिए -
A. 20
B. 8
C. 10
D. 22


Q.10) भारतीय संविधान का संरक्षक कौन है -
A. राष्ट्रपति
B. मंत्री परिषद्
C. संसद
D. सर्वोच्च न्यायालय







For updates Please Like our Page :
Mishra Info Channel

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »