भारत में क्रांतिकारी आन्दोलन
Q.1) क्रांतिकारियों ने एक गुप्त समाज 'अभिनव भारत' का गठन किया था -
A. प्रफुल्ल चाकी
B. खुदी राम बोस
C. वी.डी. सावरकर
D. भगत सिंह
A. प्रफुल्ल चाकी
B. खुदी राम बोस
C. वी.डी. सावरकर
D. भगत सिंह
Answer: Option Answer - वी.डी. सावरकर (उत्तर व्याख्या : विनायक दामोदर सावरकर द्वारा 1899 में स्थापित 'मित्र मेला' ही 1904 ई. में एक गुप्त सभा 'अभिनव भारत' में परिवर्तित हो गई, नासिक में स्थापित तथा कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश में भी इसकी शाखाएं थी )
Q.2) 'यूगान्तर पार्टी' का नेतृत्व किया था -
A. रास बिहारी बोस ने
B. शुभाष चन्द्र बोस ने
C. सचींद्र सान्याल ने
D. जतीन्द्रनाथ मुखर्जी
A. रास बिहारी बोस ने
B. शुभाष चन्द्र बोस ने
C. सचींद्र सान्याल ने
D. जतीन्द्रनाथ मुखर्जी
Answer: Option Answer - जतीन्द्रनाथ मुखर्जी (उत्तर व्याख्या : ये बंगाल के क्रांतिकारी थे तथा 'बाघा जतिन' के नाम से भी जाने जाते थे )
Q.3) वह कौन थे जिन्होंने 'अनुशीलन समिति' की स्थापना की -
A. पी. मित्रा
B. बारीन्द्र घोष
C. सावरकर
D. नरेन्द्र गोसाईं
A. पी. मित्रा
B. बारीन्द्र घोष
C. सावरकर
D. नरेन्द्र गोसाईं
Answer: Option Answer - पी. मित्रा ( उत्तर व्याख्या : इसकी स्थापना मूलतः प्रमथ मित्रा और पुलिन दास द्वारा की गई थी बाद में बारीन्द्र कुमार घोष व भूपेंद्र नाथ दत्त के सहयोग से 1907 ई. में कल्कता में क्रांतिकारी संगठन के रूप में 'अनुशीलन समिति' का पुनर्गठन किया गया )
Q.4) स्वतंत्रता आन्दोलन के क्रांतिकारी आतंकवादियों का पहला महत्वपूर्ण साहसिक कार्य 'बर्रा डकैती' का स्थान था -
A. बम्बई-कर्नाटक में
B. पूर्वी बंगाल में
C. पंजाब में
D. मद्रास में
A. बम्बई-कर्नाटक में
B. पूर्वी बंगाल में
C. पंजाब में
D. मद्रास में
Answer: Option Answer - पूर्वी बंगाल में (उत्तर व्याख्या : 1908 की 'बर्रा डकैती' का नेतृत्व पुलिन बिहारी दास ने किया था )
Q.5) 'हिन्दुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन' की स्थापना की गई थी -
A. लखनऊ में
B. इलाहबाद में
C. कानपूर में
D. दिल्ली में
A. लखनऊ में
B. इलाहबाद में
C. कानपूर में
D. दिल्ली में
Answer: Option Answer - कानपूर में ( उत्तर व्याख्या : अक्टूबर, 1924 में कानपुर में, सस्थापक - शचीन्द्र सान्याल(अध्यक्ष), राम प्रसाद बिस्मिल, जोगेश चन्द्र चटर्जी, चन्द्र शेखर आजाद )
Q.6) मुजफ्फरपुर में किंग्स्फोर्ड की हत्या का प्रयास कब किआ गया -
A. 1970 ई. में
B. 1911 में
C. 1909 में
D. 1908 ई. में
A. 1970 ई. में
B. 1911 में
C. 1909 में
D. 1908 ई. में
Answer: Option Answer - 1908 ई. में ( उत्तर व्याख्या : 30 अप्रैल, 1908 में खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने किंग्सफोर्ड पर बम फेंका पर वह बाख गया और दुर्भाग्य से राष्ट्रीय आन्दोलन से हमदर्दी रखने वाले मिस्टर कैनेडी की पत्नी और पुत्री मारी गईं )
Q.7) वर्ष 1928 में 'हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन' की स्थापना कहाँ हुई थी -
A. कानपुर में
B. इलाहबाद में
C. लाहौर में
D. दिल्ली में
A. कानपुर में
B. इलाहबाद में
C. लाहौर में
D. दिल्ली में
Answer: Option Answer - दिल्ली में ( उत्तर ब्याख्या : अगस्त, 1928 में शचीन्द्र सान्याल द्वारा स्थापित 'हिन्दुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन का नाम बदलकर 'हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन' चन्द्रशेखर आजाद द्वारा कर दिया गया था )
Q.8) 'इन्कलाब जिंदाबाद' का नारा सम्बंधित है -
A. चंद्रशेखर आजाद से
B. राम प्रसाद बिस्मिल से
C. सरदार भगत सिंह
D. लाला हरदयाल
A. चंद्रशेखर आजाद से
B. राम प्रसाद बिस्मिल से
C. सरदार भगत सिंह
D. लाला हरदयाल
Answer: Option Answer - सरदार भगत सिंह (उत्तर व्याख्या : इसकी रचना प्रसिद्द कवि मुहम्मद इकबाल ने की थी जबकि नारे के रूप में भगत सिंह ने इसे अपनाया था )
Q.9) किसने कहा था -
"दरो-दीवार पे हसरत की नज़र करते हैं,
खुश रहो अहले-वतन हम तो सफ़र करते हैं."
A. अश्फाकउलाह खान
B. राम प्रसाद बिस्मिल
C. वाजिद अली शाह
D. बहादुरशाह जफ़र
"दरो-दीवार पे हसरत की नज़र करते हैं,
खुश रहो अहले-वतन हम तो सफ़र करते हैं."
A. अश्फाकउलाह खान
B. राम प्रसाद बिस्मिल
C. वाजिद अली शाह
D. बहादुरशाह जफ़र
Answer: Option Answer - वाजिद अली शाह (उत्तर व्याख्या : उपर्युक्त उक्ति अवध के आखिरी नवाब वाजिद अली शाह की है भारतीय क्रांतिकारियों द्वारा इस नज्म का प्रयोग जेल में बंद रहने के दौरान तथा फांसी दिए जाने पर किया गया था )
Q.10) भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को कब फांसी दी गई थी -
A. 23 मार्च, 1933
B. 23 मार्च. 1932
C. 23 मार्च, 1931
D. 23 मार्च, 1934 ई. को
A. 23 मार्च, 1933
B. 23 मार्च. 1932
C. 23 मार्च, 1931
D. 23 मार्च, 1934 ई. को
Answer: Option Answer - 23 मार्च, 1931 ई. को (उत्तर व्याख्या : लाहौर संद्यंत्र काण्ड के अंतर्गत )
See Also :
पाषाण काल
संविधान के भाग और अनुच्छेद : संक्षिप्त में
भारतीय संविधान में उल्लेखित अनुसूचियाँ
Follow @mishrajigpo