To View Tests in English --> Use Translator (Hindi) then (English) available at Side(PC)/Bottom(Mobile)

CIVIL, UPSC, UPPSC, Other Pcs's : Geography(Monsoon, Winds) Online Test


Welcome to Online Tests
Welcome to Online Tests
Time Remaining:


Q1). कथन(A) : वायुमंडल में नमी की मात्रा अक्षांश से सम्बद्ध है ;
कारण(R) : नमी को जलवाष्प के रूप में रखने की क्षमता तापमान से सम्बद्ध है;
नीचे कूट में सही विकल्प का चयन करे -




Answer: A


Description: नमी(Humidity) और तामपान(Temperature) में डायरेक्ट रिलेशन होता है वहीँ इक्वेटर से पोल्स की तरफ जाने पर नमी की मात्रा घटती जाती है ; नमी या आर्द्रता की सर्वाधिक मात्रा इक्वेटर पर जबकि कम मात्रा deserts में देखने को मिलती है


Q2). ग्रीष्मकाल में आर्द्र ऊष्मा (Humid Heat) का अनुभव होता है, जब मौसम -




Answer: A


Description: वायुमंडल में उपस्थित जलवाष्प की मात्रा को ही आर्द्रता कहते हैं तथा जल को वाष्प या गैस में परिवर्तित होने के लिए ऊष्मा की नीड होती है जिसे 'आर्द्र ऊष्मा' कहते हैं


Q3). निम्न में से कौन स बादल अत्यधिक तीव्र वर्षा के लिए उत्तरदायी होता है -




Answer: C


Description: वर्षा स्तरी(Nimbo-stratus) बादल धरातल के अधिक नजदीक पाए जाते हैं काले रंग के इन बादलों के कारण अन्धकार सा छा जाता है और वर्षा खूब होती है


Q4). वायुदाब सबसे कम होता है




Answer: B


Description: तापमान का वायुदाब से विपरीत सम्बन्ध होता है अतः जब ग्रीष्म ऋतू में तापमान जादा होता है तब वायुदाब कम होगा


Q5). सर्वाधिक उंचाई के बादल हैं -




Answer: D


Description: पक्षाभ स्तरी बादल सामान्यतयः 18,000 फीट की उंचाई से अधिक की ऊंचाई पर पाए जाते हैं


Q6). निम्न अक्षांश(उत्तरी अथवा दक्षिणी) में से 'हॉर्स-अक्षांश' है -




Answer: D


Description: विषुवत रेखा (equator) के नार्थ व southern hemishphere में 30 से 35 डिग्री तक में उच्च वायु दाब पाया जाता है इसे ही Horse Latitudes कहते हैं


Q7). 'सिमूम' कहाँ पर चलने वाली स्थानीय हवाएं हैं -




Answer: B


Description: 'सिमूम' अरब रेगिस्तान में चलने वाली शुष्क हवा है - कुर्दिस्तान इसी रेगिस्तान के अंतर्गत आता है


Q8). विश्व के किस समुद्र में 'लम्बी चालीसा' पवनें प्रवाहित होती हैं




Answer: A


Description: तूफानी चालीसा(Roaring Forties) westerlies winds(पछुवा पवनें) होती हैं जो केवल 40-50 डिग्री अक्षांशों पर दक्षिणी गोलार्ध में मुख्यतः दक्षिण हिन्द महासागर में बहती हैं


Q9). दक्षिणी गोलार्द्ध में पवन के बायीं ओर विचलन का कारण क्या है -




Answer: D


Description: दक्षिण गोलार्द्ध में पवनों के बायीं ओर विचलन व उत्तरी गोलार्द्ध में पवन के दायीं ओर के विचलन का कारण पृथिवी के घूर्णन के द्वारा उत्पन्न होने वाला 'कोरियोलिस बल' है


Q10). पवनों का मौसमी उत्क्रमण किसका प्रारूपि अभिलक्षण है




Answer: B


Description: मानसूनी पवनें ग्रीष्म ऋतु में 6 माह समुद्र से स्थल की ओर जबकि शीत ऋतु में 6 माह स्थल से समुद्र की ओर चलती हैं




Score:

See also :-
Union Budget for Financial Year 2017-18 :: Part-II Online Test


Share this

Related Posts

Previous
Next Post »